उझानी

छात्र ने संविधान निर्माता बाबा सहाब की खून से बनाई तस्वीर, संग्राहलय में रखना चाहाता है तस्वीरें

उझानी,(बदायूं)। नगर निवासी हाईस्कूल के छात्र शिवम गौतम ने अपने खून से कड़ी मेहनत कर संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की एक तस्वीर बनाई है। छात्र खुद एवं उसके पिता द्वारा खून से बनाई गई तस्वीरों को बाबा सहाब के संग्राहलय में रखने का सपना पूरा करना चाहाता है। शिवम के पिता का भी सपना था कि खून से बनाई गई बाबा सहाब की तस्वीरे उनके संग्राहलय का हिस्सा बने।

नगर के मौहल्ला भर्राटोला निवासी हाईस्कूल का 18 वर्षीय छात्र शिवम गौतम को चित्रकारी का शौक है। शिवम ने एक माह पहले अपने खून से संविधान निर्माता बाबा डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र बनाने का निर्णय लिया। शिवम का कहना है कि बाबा सहाब का चित्र बनाने में उसके परिवार ने उसका उत्साहवर्धन किया और उसने सीरिंज के माध्यम से अपने शरीर से 40 एमएल खून निकाल कर एक माह में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर की पेंटिंग तैयार की। शिवम का कहना है कि कुछ साल पहले उसके पिता गिरीश गौतम ने भी अपने खून से बाबा सहाब की पेंटिंग बनाई थीं। शिवम ने बताया कि वर्तमान में उसके पिता अब इस संसार में नही है। छात्र का कहना है कि उसके पिता का सपना था कि उनके द्वारा खून से बनाई गई बाबा सहाब की तस्वीरें महाराष्ट्र प्रदेश स्थित उनके संग्राहलय में रखी जाए लेकिन उनका यह सपना ही रह गया। शिवम का कहना है कि वह अपना और अपने पिता का यह सपना पूरा करना चाहता है जिसके लिए उसने प्रयास शुरू कर दिए है। शिवम का कहना है कि अभी वह बाबा सहाब की और तस्वीरें बनाने का प्रयास करेगा। शिवम द्वारा खून से बनाई गई तस्वीरों की सराहना समाज के गणमान्य नागरिकों ने की है। शिवम का कहना है कि वह अपनी चित्रकारी में और निखार लाकर उच्च स्तर तक पहुंचना चाहता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!