उझानी

पूजा अर्चना के उपरांत गणेेश प्रतिभा कोे गंगा में किया विसर्जित

उझानी,(बदायूं)।  यहां गणेशोत्सव का आज समापन हो गया। गणेश भक्तों ने हवन पूजन के उपरांत विध्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिभा को भारी मन से गंगा तट पर पहुंच कर मंत्रोच्चारण के बीच गंगा में विसर्जित किया और प्रार्थनाएं की गणपति बप्पा मोरया, अबकी बरस जल्दी आ। गणेेश प्रतिभा विसर्जन से पूर्व गणेेश भक्तों ने पुरानी अनाज मंडी में गणेश यात्रा भी निकाली।

गणेश चतुर्थी पर पुरानी अनाज मंडी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विध्नहर्ता श्री गणेश की प्रतिभा को स्थापित किया गया। गणेश भक्तों ने नियमित रूप से प्रथम पूज्यनीय गणेश भगवान की पूजा अर्चना की और आज सांतवे दिन मंदिर में जुटे गणेश भक्तों ने भगवान गणेश की विशेष रूप से पूजा अर्चना की और फिर मंदिर परिसर में आयोजित हवन में पुजारी दिनेश पाठक के मंत्रोच्चारण के बीच पूर्णाहूति प्रदान की। हवन पूजन के बाद गणेश भक्तों ने गणेेश प्रतिभा की यात्रा मंडी परिसर में निकाली। यात्रा के दौरान नागरिकों ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। गणेेश भक्त गणेेश प्रतिभा को लेकर कछला स्थित गंगा तट पहुंचे जहां मंत्रोंच्चारण के बीच गणेश प्रतिभा को गंगा में विसर्जित करते हुए कहा – गणपति बप्पा मोरया, अबकी बरस तू जल्दी आ। इस मौके पर अंकित वाष्र्णेय डब्बू, शेखर गुप्ता, अनिल तुलस्यान, रिंकू वाष्र्णेय, उमेश गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, मोंटी वाष्र्णेय, मुकेश गुप्ता, नितिन गुप्ता, गोविन्द वाष्र्णेय, राजकुुमार वाष्र्णेय बिल्लू समेत भारी संख्या में गणेेश भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!