उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कछला गंगा पुल से सुबह एक बुजुर्ग ने गंगा में छलांग लगा दी। जिससे गंगा में डूबकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से बुजुर्ग के शव को गंगा से बाहर निकालकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक आगरा का रहने वाला है और उसने आत्महत्या क्यों की इसका अभी खुलासा नही हो सका है। बुजुर्ग की गंगा में डूबकर मौत हो जाने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह बदायूं पहुंच गए।
बुधवार की सुबह 11 बजे के समीप थाना क्षेत्र के कछला गंगा घाट के पुल से राम सिंह (81) पुत्र प्रभु दयाल कुशवाह निवासी ग्राम आम का पुरा जजऊ थाना सईया आगरा ने कछला के पुल से गंगा में छलांग लगा दी। जिससे गंगा नदी में डूबने से बुर्जुग की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कछला चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार हमराह कांस्टेबिल नैपाल सिंह, वीरेंद्र ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से बुर्जुग के शव को गंगा से बाहर निकाला। गंगा में डूबे बुजुर्ग की जेब से आधार कार्ड, एक हजार 70 रूपये और एक डायरी निकली। पुलिस ने डायरी में लिखे फोन नम्बर पर बात कर बुजुर्ग की शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुजुर्ग की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।