बिसौली,(बदायूं)। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार राम नयन सिंह को सौंपा है।
ज्ञापन में व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने कहा है कि लॉकडाउन 1 व 2 के दौरान दर्ज मुकदमों को योगी सरकार ने वापस लेने की बात कही थी। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मुकदमों में चार्जशीट लगाकर न्यायालय को भेज दीं। जिसके चलते व्यापारियों को समन व वारंट जारी किए जा रहे हैं। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों की आर्थिक स्थिति वैसे ही काफी खराब हो चुकी है। सरकार द्वारा ना तो बैंकों का ब्याज और ना ही बिजली बिल को माफ किया गया है। उस पर वारंट व समन आने से वे काफी परेशान हैं। नगर महामंत्री धर्मेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि प्रदेश सरकार को तत्काल व्यापारियों पर पुलिस द्वारा लादे गए दर्जनों मुकदमों को वापस लेना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कृष्ण अवतार शर्मा, महामंत्री धर्मेंद्र वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष नरेंद्र दिवाकर, मोहित राज आदि व्यापारी प्रमुखता से मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लाॅक डाउन के दौरान व्यापारियों पर लगाए गए मुकद्दमें वापस लेने को दिया ज्ञापन
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने लाॅक डाउन के दौरान व्यापारियों पर लगाए गए मुकद्दमें वापस लेने को दिया ज्ञापन
Pawan VermaAugust 25, 2021
posted on