जनपद बदायूं

सोमवार को कृषि विज्ञान केन्द्र उझानी में आयोजित होगा कृषि मेलाः डीएम

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि कृषि सूचना तंत्र के  सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मध्य पश्चिम एग्रोकलाईमेटिक मैदानी जोन का एक दिवसीय किसान मेला आगामी सोमवार को सुबह दस बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र उझानी में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने जनपद के किसानों से इस मेले पहुंचने का आवाह्न किया है।

उन्होंने बताया कि कार्यकम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एवं खाद्य और सार्वजनिक वितरण बीएल वर्मा होंगे। मेले में जनपद बरेली, शाहजहाँपुर, अमरोहा, सम्भल, सीतापुर, एवं बदायूँ के प्रगतिशील व अचीवर कृषक, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, एग्रो, सिचाई, लघु सिचाई, विभागो के अधिकारी, बैंकर्स, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भी भाग लेंगे, कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर कृषकों को जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी एवं कृषकों की समस्याओं का निदान भी किया जायेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!