जनपद बदायूं

बदायूं में तेज रफ्तार के ट्रक ने स्कूटी सवार महिलाओं को रौंदा, बरेली निवासी महिला की मौत, दो घायल

Up Namaste

बदायूं। रविवार की शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एमएफ हाइवे पर तेज रफ्तार के ट्रक ने गांव सिलहरी की ओर जा रही तीन स्कूटी सवार महिलाओं को रौंद दिया जिसमें बरेली निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। एक महिला की नाजुक हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर किया गया है। पुलिस ट्रक को अपने कब्जें में ले लिया है।

बरेली की सिद्धार्थनगर निवासी जिला उधोग केंद्र में कार्यरत आभा द्विवेदी आवास विकास बदायूं की नीतू और गांव सिलहरी निवासी सरिता के साथ उसके गांव जा रही थीं। बताते हैं कि पराग दुग्ध फैक्ट्री के समीप मुरादाबाद फरूखाबाद हाइवे पर तेज गति के ट्रक ने स्कूटी सवार महिलाओं को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूटी के परखच्चें उड़ गए और आभा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नीतू और सरिता गंभीर रूप से घायल हो गई।

बताते हैं कि हादसे पर जुटे नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और और गंभीर रूप से घायल सरिता और नीतू को राजकीय मेडीकल कालेज भेजा जहां से सरिता की नाजुक हालत को देखते हुए उसे बरेली हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। पुलिस ने आभा के शव को पीएम के लिए अपने कब्जें में ले लिया है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक को भी अपने कब्जें में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। आभा की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!