उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में चौकी पुलिस की लाहपरवाही का लाभ उठा क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने बंद घर को निशाना बना कर लाखों रुपया के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के दौरान गृहस्वामी परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। चोरी की बड़ी वारदात से कछला क्षेत्र में सनसनी और दहशत फैल गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें पकड़ने और चोरी गया माल बरामद करने की गुहार लगाई है।
कस्बा कछला के मुख्य चौराहा वार्ड नम्बर पांच का रहने वाला जितेन्द्र पुत्र कुंवर सिंह कछला चौराहें पर मोबाइल की दुकान चलाता है। जितेन्द्र अपने परिवार के साथ बीते दिन किसी रिश्तेदार में गया था और घर पर ताला डाल गया। बताते हैं कि चोरों ने इसी का लाभ उठा कर शनि/रविवार की रात किसी समय घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा और अंदर घुस गए। चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और लाखों का माल चोरी कर अपने साथ लेकर फरार हो गए। बताते हैं कि रविवार की सुबह जब जितेन्द्र के घर का ताला टूटा देख नागरिकों ने उसे सूचना दी जिस पर वह परिवार के साथ वापस अपने घर लौट आया।
घर में चोरी की वारदात को देख उसके होश उड़ गए और फिर उसने कछला चौकी पुलिस को तहरीर दी जिसमें उसने लिखा की चोर उसके घर से लाखों रुपया का सोने-चांदी का जेवर के अलावा उसकी दुकान और पत्नी के लगभग डेढ़ लाख रुपया की नकदी चोरी कर ली और अपने साथ ले गए। कोतवाली उझानी और कछला चौकी पुलिस की लाहपरवाही एवं निष्क्रियता के चलते चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर सनसनी और दहशत फैलाने के साथ पुलिस को भी चुनौती दे डाली है। नागरिकों का कहना हैं कि कछला चौराहें पर पुलिस की गश्त लगातार होती रहती तो शायद ही चोरी की वारदात हो पाती। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने चोरी की वारदात को दर्ज नही किया है।