जनपद बदायूं

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बिसौली के युवक की मौत

Up Namaste

बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुरादाबाद फरुखाबाद हाइवे पर रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की जान चली गई। मृतक की शिनाख्त आधार कार्ड से करने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है।

बिसौली थाना क्षेत्र के गांव खतरा निवासी 35 वर्षीय सुनील रविवार को किसी काम से बदायूं आया था। सुनील देर रात बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था इसी दौरान सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव भगवतीपुर के समीप हाइवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह मय बाइक के सड़क जा गिरा और लहूलुहान हो गया। बताते है कि राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भेजा जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बाइक सवार की मौत के उसके कपड़ों में मिले मोबाइल और आधार कार्ड से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!