बदायूं। जिले के उसैहत क्षेत्र में एचटी लाइन सही करने के लिए खम्बें पर चढ़ा एक प्राईवेट लाइनमैन अचानक बिजली सप्लाई शुरू होने से करंट की चपेट में आ गया और उसकी तड़प-तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई वही इस्लामनगर थाना क्षेत्र में खेल रहा किशोर एक खेत में लगे लोहे के तारों में फैले करंट की चपेट में आकर मौत का शिकार बन गया। पुलिस ने दोनों के शव अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है।
करंट से मौत की पहली वारदात उसैहत थाना क्षेत्र में हुई। गांव बछेली निवासी तीस वर्षीय पप्पू यादव बिजली विभाग के एक ठेकेदार के आधीन काम करता था। पप्पू कस्बा उसैहत में एचटी लाइन की मरम्मत और तार बदलने का काम खम्बें पर चढ़ कर कर रहा था। बताते हैं कि इसी दौरान अचानक बिजली की सप्लाई शुरू हो गई जिसके परिणाम स्वरूप पप्पू एचटी लाइन के करंट की चपेट में आ गया और खम्बें के तारों में चिपक कर आधे तक घंटे लटका तड़पता रहा। हादसा होते देख उसके साथ काम कर रहे लोगों के होश उड़ गए और फिर किसी तरह से बिजली सप्लाई बंद करा कर पप्पू को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने अभी तक बिजली विभाग अथवा ठेकेदार के खिलाफ कोई तहरीर नही दी है।
करंट से मौत का दूसरा मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र में सामने आया। थाना क्षेत्र के गांव नगला बरह निवासी 12 वर्षीय किशोर गौतम पुत्र मुकेश अपने दोस्तों के साथ गांव के बाहर खेतों के आसपास खेल रहा था इसी दौरान गांव निवासी चरन सिंह के खेत में लगे करंट प्रवाहित तारों से अचानक उसका हाथ छू गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और उसकी तड़प तड़प कर मौत हो गई। हादसे को देख उसके दोस्तों में अफरा तफरी मच गया और वह भाग कर गौतम के घर पहुंचे तथा परिजनों को हादसे की सूचना दी जिस पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया। गौतम की मौत से परिवार में चीत्कार मची हुई है।