जनपद बदायूं

बदायूं में सोमवार की देर शाम संभल के युवक की गोली मार कर हत्या, बहन के रिश्ते को पहुंचा था बस्तोइया गांव

Up Namaste

बदायूं। जिले के थाना जरीफनगर क्षेत्र में गांव बस्तोइया में सोमवार की रात संभल के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या से गांव में सनसनी और दहशत व्याप्त हो गई है। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। हत्यारा फरार होने में सफल हो गया। हत्या के कारणों का अभी खुलासा नही हो सका है।

संभल जिले के थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव गंगावास का रहने वाला युवक कैलाश सोमवार को जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव बस्तोइया में एक ग्रामीण के घर अपनी बहन का रिश्ता करने के लिए बात करने पहुंचा था। बताते हैं कि सोमवार की रात कैलाश अपनी बहन के रिश्ते की बात परिजनों से कर रहा था इसी दौरान रिश्ते वाले घर के पड़ोस में रहने वाला सतीश नामक युवक तमंचे के साथ घर में घुस आया और कैलाश को निशाना बनाते हुए उसे गोली मार दी जिससे कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई।

अचानक हुई इस हत्या से रिश्ते वाले घर में अफरा तफरी मच गई साथ ही पूरे गांव में सनसनी और दहशत फैल गई। हत्या की वारदात पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज कर हत्या के कारणों को जानने में जुट गई है। बताते हैं कि हत्या की सूचना पर जिले के कप्तान के घटना स्थल पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!