बिसौली(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की शाम दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई जबकि एक बालक समेत दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए है। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा वही शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। तीन लोगों की एक साथ मौत से परिवार में कोहराम और चीत्कार मची हुई है।
सड़क हादसा बिसौली क्षेत्र के आसफपुर रोड पर मौजमपुर मोड़ के समीप बुधवार की शाम हुआ। यहां दो तेज रफ्तार की बाइकों में सीधी टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप दोनों बाइकों पर सवार पांच लोगों मंे तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दर्दनाक हादसे पर जुटे राहगीरों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हादसे में घायल रतनपुर कोठी निवासी नितिन पुत्र धीरेन्द्र और आनंद नामक बालक को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जबकि मृतकों की पहचान मुड़िया धुरेकी निवासी अनिल पुत्र बाबू, मुकेश पुत्र ताराचंद्र और दूसरी बाइक पर सवार राजकुमार पुत्र हरीशंकर निवासी रतनपुर कोठी के रूप मंे हुई।
पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी जिसके चलते आमने-सामने से भिड़ंत हुई। हादसे में एक साथ तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।