बदायूं। राजकीय महिला महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कम से कम संसाधनों में सुव्यवस्थित जीवन जीने की कला का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य डा.राजधन ने कहा कि युवा सार्थक प्रयास करें। बिना संघर्ष और मेहनत के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होती है। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा युवाशक्ति स्काउटिंग के माध्यम से आचरण, व्यवहार और कर्त्तव्यों में परिवर्तन लाएं। राष्ट्र के लिए हमेशा समर्पित रहें।
जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार कहा कि बच्चों का अनुशासित वर्दीधारी संगठन स्काउट है। उन्होंने बच्चों को स्काउटिंग आंदोलन, इतिहास, स्काउट ध्वज, राष्ट्रध्वज, ध्वज शिष्टाचार, घनें जंगलों, कंदराओं और पहाड़ों में जीवन जीने की कलाओं की ट्रेनिंग दी गई। रेंजर्स इंचार्ज डा.सरिता गौतम ने रेंजर्स की टीमों का गठन किया। टोली नायिकाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साइबर क्राइम टीम के निरीक्षक विनोद कुमार वर्धन, राकेश कुमार निपेंद्र यादव, राज चौधरी ने रेंजर्स को बढ़ रहे साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। रेंजर्स ने अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पाने का तरीका भी सीखा। इस मौके पर डा.सुशील, डा. सतीश कुमार, डा. ब्रजेश कुमार, डा. ऋषभ भारद्वाज, डा. भावना सिंह आदि मौजूद रहीं।