बदायूं। नूपुर शर्मा प्रकरण के बाद से प्रदेश के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा से सबक लेते हुए प्रशासन ने सख्ती के साथ धर्मगुरूओं और आमजनों से बातचीत की पहल की और सभी को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। डीएम-एसएसपी समेत पुलिस और प्रशासन का अमला जन सम्पर्क मं बना रहा यही कारण है कि तमाम आशंकाएं हवा हवाई हो गई और पूरे जिले में शांति पूर्वक जुमे की नमाज मुस्लिम समाज ने अदा कर देश में अमनो-चैन की दुआएं मांगी हांलाकि प्रशासन ने पूरे जिले को ड्रोन कैमरे की रडार पर रखा और खुद सड़कों पर उतर कर जन सम्पर्क बनाया।
सहसवान में शुक्रवार को लोगो ने शांति पूर्वक नमाज अदा की और अपने अपने घरों को वापस चले गए। नगर व देहात की तमाम मस्जिदों समेत जामा मस्जिद मे भी पूरी अकीदत के साथ अदा की गई जुमे की नमाज अमनचैन के साथ जुमे की नमाज के बाद अकीदतमंदों ने खैर-ओ-बरकत देश मे अमन शांति के लिए दुआ की। शहवाजपुर जामा मस्जिद के इमाम कारी खलीकुर्रहमान ने कहा कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई । जुमे की नमाज के बाद लोगों से अपील की गई कि सभी लोग नमाज अदा करने के बाद अपने घरों को चले जायें सभी लोग शांति पूर्वक अपने घरों को वापस लौट गए तब कहीं प्रशासन चेन की सांस ली। उझानी में भी जुमे की नमाज पर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर रहा। पुलिस के साथ नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी भी सीसीटीवी कैमरेे और ड्रोन कैमरें के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते रहे लेकिन यहां मुस्लिम समाज ने प्रशासन का सहयोग करते हुए नमाज अदा की और खुदा से अमनोचैन की दुआएं की। जनपद के उपनगर बिसौली, ककराला, दातागंज, सैदपुर, वजीरगंज, इस्लामनगर समेत प्रत्येक शहर, कस्बा, और ग्रामीण क्षेत्रों में जुमे की नमाज जोशोे-खरोश के साथ अदा की गई और नमाज के बाद नमाजी अपने घरों को लौट गए। पूरे जिले के नगर, कस्बों में अधिकारी सतर्कता बरतें नजर आ रहे थेे वही पुलिस ने प्रत्येक मस्जिद पर अपने कर्मचारी तैनात किए।