उझानी

भदवार गर्ल्स कालेज की अनीता और हिना ने जीती फर्राटा दौड़, जनपदीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान में चल रही 18वीं जनपदीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन हो गया। सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर निलांशु अग्रवाल ने कहा कि एकता और अनुशासन खिलाड़ियों को महान बनाता है। बच्चे श्रेष्ठ खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करें।

इस अवसरर पर विभिन्न प्रतियोगिता आहूत की गई जिसके अंडर 16 भाला फेंक में रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज के पंकज कुमार प्रथम, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के जिलाजीत गुर्जर द्वितीय, रुकुम सिंह वैदिक इंटर कॉलेज के सूर्य प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं में राजाराम इंटर कॉलेज की उमा भारती प्रथम, नीतू यादव द्वितीय, प्रमोद इंटर कॉलेज सहसवान की वंशिका यादव तृतीय स्थान पर रहीं। अंडर 16 बालक वर्ग 1600 दौड़ में रामवीर प्रथम सूरज द्वितीय विशाल तृतीय रहे। अंडर 16 बालिका 600 मीटर में भदवार कॉलेज की अनीता पाल प्रथम, अशर्फी देवी कॉलेज की शैली द्वितीय, डॉक्टर बीपी सिंह सोलंकी कॉलेज की गीता पाल तृतीय रही। अंडर 14 बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के प्रतोश कुमार प्रथम, सत्यवीर द्वितीय, आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज उझानी के आयुष श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में भदवार कॉलेज की हिना शर्मा प्रथम, शीतल पाल द्वितीय, उमा पाल तृतीय स्थान पर रहीं।

सर्वश्रेष्ठ स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पूर्व कीड़ा अधिकारी सुभाष चंद्र मिनोचा, गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा, पीटीआई रामदास यादव, अशर्फी देवी कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य वीरू आदि ने बच्चों को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। पूर्व क्रीड़ा अधिकारी सुभाष चंद्र मिनोचा ने कहा कि बच्चे खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं को निखारें। पीटीआई रामदास यादव के मार्गदर्शन में प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। संचालन राजन यादव ने किया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, जिला सचिव परवेज गाजी, वरिष्ठ सह सचिव रामदास यादव, रामवीर सिंह, अनूप सिंह, इकबाल अहमद, चांद मियां, मनोज आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!