बदायूं। यूपी नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघन पाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें आवास पर स्थानातंरण सहित कई मुद्दों पर बात की गई।
डिप्टी सीएम ने इस मामले में स्वास्थ्य विभाग की एनएचएम एमडी को फोन करके समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघन पाल ने कहा कि अगर समय रहते समस्याओं का निस्तारण नही हुआ तो फिर डिप्टी सीएम से मिला जाएगा और इसके बाद भी समस्याओं का हल न निकला तब स्वास्थ्य कर्मी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।