जनपद बदायूं

मिशन 2022 के तहत तैलिक समाज का ऐलान- जहां सम्मान वहां मतदान

बदायूं। तैलिक समाज सम्मेलन में समाज की राजनीतिक शून्यता पर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन में समाज के लोगों ने ऐलान किया कि मिशन 2022 में जहां सम्मान वहां मतदान किया जाएगा।

सम्मेलन में बोलते हुए युवा परिवर्तन समाज पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश राठौर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में साहू राठौर समाज की लगभग 11 प्रतिशत आबादी है जनसंख्या के अनुसार लगभग 44 विधायक होने चाहिए जो कि वर्तमान में नहीं है यह चिंता का विषय है इस पर समाज के बुद्धिजीवियों को चिंतन करना चाहिए। सम्मलेन की अध्यक्षता कर रहे ओमपाल राठौर जी ने कहा की समाज के जो भी लोग चुनाव लड़ने में सक्षम है चुनाव जरूर लड़ें जिसकी जितनी संख्या उसकी उतनी भागीदारी होनी चाहिए उन्होंने बताया की दातागंज विधानसभा में लगभग तैलिक समाज का बड़ी तादात में वोट है। उन्होंने कहा तैलिक समाज के व्यक्ति अब जाग गया है अब वह किसी किसी पार्टी के झांसे में नहीं आएगा उन्होंने कहा अपने समाज के प्रत्याशियों को जिताने के लिए जी जान लगा देंगे। समाजसेवी ओमवीर सिंह ने कहा कहा जिस समाज का दल नहीं उस समाज का कोई बल नहीं समाज के प्रत्याशियों को प्रत्येक विधानसभा में अपनी ताकत दिखानी होगी तभी समाज का विकास हो सकता है। इस अवसर पर जय वीर सिंह ने बताया की 9 जनवरी दातागंज में राठौर साहू समाज का एक विशाल सम्मेलन होने जा रहा है जोकि मिशन 2022 की दिशा और दशा बदलने की ताकत रखेगा इस मौके पर जय वीर सिंह प्रधान, जसवीर सिंह एडवोकेट, राजपाल सिंह राठौर, परमेश्वरी लाल राठौर सभासद, डॉक्टर परमानंद राठौर एवं आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

error: Content is protected !!