जनपद बदायूं

खेल शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने का जरिया हैंः वेदभानु आर्य

वजीरगंज,(बदायूं)। खुसरो डिग्री कॉलेज में चल रहे टूर्नामेंट में बगरैन की टीम ने वजीरगंज की टीम को 56 रनो से हरा कर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

आज खेले गए चौथे लीग मैंच में वगरैन टीम के कप्तान अरशद ने टास हारकर पहले बल्लेवाजी करते हुए 20 ओवर मे छह विकट पर 175 रन बनाये। बगैरन की ओर से खिलाड़ी सादाव ने सर्वाधिक 63, शारिक ने 29 रन, अम्मान ने 26 रनों की शानदार पारी खेली। वजीरगंज टीम के गेंदबाज गगन ने तीन, विवेक – फरमान ने एक. एक ने विकट लिया। बाद में खेलने को उतरी वजीरगंज की टीम 14 ओवर में 119 पर ही ढेर हो गयी जिससे बगरैन की टीम ने 56 रन से मैच जीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया। शानदार प्रदर्शन करने बाले सादाव को मैन आफ द मैच ट्राफी देकर मुख्य अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि वेदभानु आर्य ने कहा कि खेल प्रतियोगताओं में भाग लेने से खिलाडी का मानसिक तथा शारीरिक रूप से विकास होता हैं। खेल प्रतियोगिता में हारने पर निराश नही होना चाहिए वल्कि नयी उर्जा तथा रणनीति से आगे बढना चाहिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!