जनपद बदायूं

सूफी संत हाजी बाबा के सालाना उर्स में अकीदतमंदों ने खानकाह पहुंचकर चादरपोशी व गुलपोशी की

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। सूफी संत हाजी बाबा के सालाना उर्स के दूसरे दिन एसडीएम हमीरपुर खालिद अंजुम व अकीदतमंदों ने खानकाह पहुंचकर चादरपोशी व गुलपोशी की। साथ ही देश में अमन-ओ- चैन ल भाईचारे की दुआएं की गईं। बाद नमाजें अस्र हाजी बाबा के कुल शरीफ की फातिहा पढ़ी गई। इससे पहले बीती रात खानकाह में कव्वाली का दौर चला। जिसमें नगर व दूरदराज के कव्वालों ने शिरकत की।

कार्यक्रम में हाजी बाबा के छोटे भाई एसडीएम खालिद अंजुम के अलावा बिहार, बंगाल, मध्यप्रदेश, दिल्ली आदि प्रदेशों के जायरीन भी शरीक हुए।
इस मौके पर चेयरमैन अबरार अहमद, सलीम खां, जाकिर हुसैन, मशहूद खां, अनवार अहमद, मुस्तकीम, अन्सार, मकबूल अली, गुलाम साबिर अंसारी आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!