सहसवान (बदायूं)। महिला द्वारा कुत्ते के पिल्ले को जन्म देने का भ्रामक दावा करने के मामले में सोमवार को कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों एवं कुत्तें के पिल्ले को जन्म देने वाली महिला से पूछताछ की तब महिला के परिजनों का दावा हवा हवाई निकला। पुलिस ने जांच के बाद कहा कि भ्रम फैलाने और धार्मिक भावनाओं से खिलाबाड़ करने वालो के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कुुत्तें के बच्चों को भी मुक्त करा दिया।
यहां बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव जामुनी निवासी बंशीलाल की पत्नी लौंग श्री ने दो दिन पूर्व दावा किया था कि उसने अपने गर्भ से कुत्ते के पिल्ले को जन्म दिया है। उसका दावा था कि उसके पेट में 17 महीने से एक गांठ थी। उसका दावा यह था कि भैरव बाबा उसके स्वप्न में आते थे और उसके गर्भ से जन्म लेने की बात कहते थे। महिला की इस कथन के बाद उसके घर तमाम लोगों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार को यह मामला चर्चा का विषय बना तो सीओ चंद्रपाल सिंह कोतवाल विशाल प्रताप सिंह गांव पहुंचे और महिला और उसके स्वजन से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान महिला और उसके स्वजन ने भ्रम फैलाने की बात कबूल की। साथ ही गलती स्वीकारते हुए माफी मांगने लगे। इसके बाद पुलिस ने पिल्ले को गांव में ही एक कुत्तिया के बच्चों में छुड़वा दिया।
कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि गांव पहुंचकर जांच की गई। जांच में पूरा मामला झूठा और भ्रामक पाया गया। उन्होंने बताया कि भ्रम फैलाने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।