बदायूं। जनपद के थाना उसावा क्षेत्र में आज चलती से बस से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बस परिचालक पर युवक को धक्का देने का आरोप लगाया। हादसे के बाद चालक और परिचालक बस छोड़ कर फरार हो गए।
थाना उसावां क्षेत्र के गांव नवीगंज निवासी प्रदीप सिंह (25) पुत्र सत्येंद्र पाल सिंह सोमवार की सुबह पड़ो सी गांव गौंतरा स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेने गया था। परिजनों ने बताया कि प्रदीप डीजल लेकर बस से वापस अपने गांव लौट रहा था। बस में अधिक भीड़ होने के कारण वह गेट के पास खड़ा हो गया। बताया जाता है कि प्रदीप चलती बस से अचानक नीचे गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंचे परिवार वाले उसे लेकर म्याऊं सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की मौत पर परिजनों का आरोप है कि परिचालक(कंडक्टर) ने उसे चलती बस से धक्का दे दिया, जिससे वह बस से नीचे गिरकर घायल हो गया। युवक को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक व कंडक्टर की तलाश शुरु कर दी है।