अपराधजनपद बदायूं

घर में घुसे चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर पुलिस को दी चुनौती

Up Namaste

बिसौली(बदायूं )। नगर के मौहल्ला होली चैक में बीती रात एक घर में घुसे चोर लाखों रुपया के जेवरात और नकदी ले उड़े। चोरी की वारदात के दौरान गृहस्वामिनी अपने मायके गई हुई थी और चोरी की सूचना पर वापस लौटी तब पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने तथा माल बरामद करने की मांग की है।

नगर के मौहल्ला होली चैक निवासी अंजू सिंह पत्नी स्वर्गीय धर्मेंद्र सिंह हाथ में फ्रैक्चर होने के चलते थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव बरीपुरा स्थित अपने मायके गई हुई थी। इनके दोंनो बेटे बाहर रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। इसी का लाभ उठा कर बीती रात किसी समय चोर घर के अंदर घुस गए और पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों ने अलमारी और बक्शों के ताले तोड़ कर उसमें रखे डेढ़ तोले का हार, सवा तोले की सोने की चैन, दो सोने की अगूंठी, सोने के झालर, सोने की झुमकी, सोने का टीका, दो जोड़ी पाजेब सहित 15 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली।

बताते हैं कि सोमवार की सुबह घर का दरवाजा खुला देख पड़ोसियों ने गृहस्वामिनी को सूचना दी जिस पर वह घर पहुंची तो घर के अंदर बिखरा पड़ा सामान और उससे जेवरात तथा नकदी गायब देख उसके होश उड़ गए। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यहां बता दें कि नगर के होली चैक पर रात्रि में कोतवाली पुलिस का पहरा रहता है। बावजूद इसके चोर आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। चोरी की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए मामलें की जांच पड़ताल शुरू की है।

यहां बता दें कि बीती 19 अक्टूबर की रात को आरएसएस नेता के घर हुई लगभग 20 लाख रुपए की चोरी का आज तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं कप्तान के आदेश के बाद भी सर्राफ अमरीश अग्रवाल की दुकान से दिनदहाड़े चोरी की घटना का भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!