उझानी

किड्स प्लेनेट स्कूल के बच्चों ने ओम शब्द में भरा भावना और श्रद्धा का रंग

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में बाल दिवस पर परमात्मा की ओर एक कदम टीम की ओर से रंग भरो प्रतियोगिता कराई गई। स्कूल के नन्हें मुन्नें बच्चों ने चित्रों में सुन्दर तरीके से रंग भर कर सबका मन मोह लिया। विजयी बच्चों को संचालिका वंदना बब्बर और साक्षी राजन मेंदीरत्ता ने पुरस्कृत किया।

स्कूल परिसर में बाल दिवस पर आयोजित कराई गई रंग भरो प्रतियोगिता में नन्हें मुन्नें बच्चों ने ओम शब्द में सुन्दर तरीके से विभिन्न रंग भर कर उसे मनभावक बना दिया जिससे वहां मौजूद अभिभावक और अतिथि बच्चों की प्रतिभा को देख कर खुश नजर आए। इस अवसर पर संचालिका वंदना बब्बर ने बच्चों को बाल दिवस के महत्व को बताते कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को बच्चें बहुत ही प्रिय थें जिस पर उन्होंने अपने जन्म दिन को बच्चों के लिए समर्पित कर दिया था जो बाल दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।

मुख्यअतिथि अनिल माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि कुलदीप शर्मा तथा राजन मेंहदीरत्ता ने बच्चों को निशाने निरंजन नाम के अर्थ का महत्व बताया और विजयी बच्चों समेत स्कूल के सभी नन्हें मुन्नें बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर शुभी अग्रवाल, रिशिता, सोनम, शिवानी, फातिमा, मुनज्जम, और राजकुमारी आदि शिक्षकाओं का सहयोग रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!