उझानी

उझानी में पेड़ लटके मिले युवक के शव को देख फैली सनसनी, भाई ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव दूदेनगर में आज सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटकते देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस युवक द्वारा आत्महत्या करना बता रही है जबकि मृतक का भाई उसके ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगा रहा है।

गांव दूदेनगर निवासी 30 वर्षीय संजीव उर्फ संजू तेली पुत्र ओमपाल का शव आज गांव के समीप खेत में नीब के पेड़ से लटकता मिला। शव को पेड़ से लटकता देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। संजीव के शव मिलने की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक संजीव का अपनी पत्नी से अदालती विवाद चल रहा है वही उसने दूसरी शादी भी की लेकिन वह उसे छोड़ कर चली गई जिससे उसने आत्महत्या कर ली जबकि पीएम हाउस पर मृतक के भाई ने उसके ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि रविवार की शाम संजीव के ससुराल वाले गांव आए थे और उसे अपने साथ ले गए। मृतक के भाई ने बताया कि जब संजीव देर रात तक घर न पहुंचा तब उसकी खोजबीन शुरू की गई लेकिन उसका कोई पता न चल सका और सुबह उसका शव पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव का पीएम करा कर उसे परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!