उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में कलयुगी शराबी बेटे ने शराब को रुपये न मिलने पर अपनी मां पर ताबड़तोड डन्डों से वार कर घायल कर दिया। महिला के दामाद ने अपनी सास को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
रविवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लागंज निवासी नरेंद्र पुत्र वृजपाल अपनी मां आरती से शराब पीने को रुपये मांगने लगा। आरती ने बताया उसका बेटा नरेंद्र अक्सर शराब के नशे में उत्पात मचाता रहता है। आज सुबह जब उसने अपने बेटे को शराब पीने को रुपये देने से मना कर दिया। मना करने के बाद गुस्साए उसके बेटे ने उसके ऊपर डन्डो से ताबड़तोड हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई । घायल सास को देख उस के दामाद ने उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे को जिला अस्पताल रैफर कर दिया। घायल महिला ने मारपीट करने वाले अपने बेटे नरेंद्र के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।