उझानी

शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, कराया गर्भपात, मां-बेटा समेत तीन के खिलाफ हुआ मुकद्दमा

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा के प्राथमिक स्कूल में तैनात महिला शिक्षक के आवास पर बदायूं में किराए पर रह रही एक युवती को शिक्षक के बेटे ने प्रेमजाल में फंसाने के बाद उसे शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण किया जब वह गर्भवती हो गई तब युवक ने अपनी मां के साथ नगर के एक डाक्टर के यहां ले जाकर गर्भपात करा दिया।
गर्भपात होने पर युवती की हालत बिगड़ी तब परिजनों को जानकारी हुई। पुलिस ने युवती के भाई की तहरीर पर मां-बेटा समेत डाक्टर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने युवती को मेडीकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती उझानी के गांव ननाखेड़ा के प्राथमिक स्कूल में तैनात बदायूं निवासी महिला शिक्षक राजकुमारी पत्नी अनिल के मकान में करीब चार साल से किराए पर रह कर पढ़ाई कर रही थी। बताते है कि महिला शिक्षक के बेटे सीटू पुत्र अनिल ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और फिर उसे शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बताते है कि जब युवती गर्भवती हो गई तब उसने सीटू से शादी करने को कहा लेकिन वह टालता रहा। बताते है कि युवती ने महिला शिक्षक को गर्भवती होने की बात बता कर उसके बेटे की करतूत बताई तब महिला शिक्षक ने युवती से शादी को साफ मना कर दिया। परिजनांे के मुताबिक युवती गत 12 जून को अपने घर पहुंची थी। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़िता के भाई ने कहा है कि 24 जून को उक्त महिला शिक्षक उसके घर पहुंची और उसकी बहन को अपने साथ ले गई। रिपोर्ट मंे कहा गया है कि पीड़िता 25 जून को बदहवास हालत में पुनः घर पहुंची तब परिजनों ने उससे उसकी हालत के बारे में पूछा तब उसने बताया कि सीटू उसके साथ लगातार बलात्कार कर रहा था जिससे वह गर्भवती हो गई और जब शादी करने को कहा तब उसकी मां ने शादी से इंकार कर जबरन उझानी में उसका गर्भपात करा दिया। युवती की बात सुन परिजनों के होश उड़ गए और वह उसे लेकर कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे जहां पुलिस ने उसकी तहरीर पर महिला शिक्षक समेत उसके बेटे सीटू और डाक्टर के खिलाफ संबंधति धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी हैै। पुलिस ने युवती को मेडीकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल बालियान ने बताया कि युवती के भाई की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

युवती के भाई ने दी थी गैंगरेप की तहरीर
उझानी। युवती का शारीरिक शोषण के मामले में पहले युवती के भाई ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की तहरीर दी थी लेकिन फिर उसने उक्त तहरीर बदल कर रेप से संबंधित तहरीर दी जिस पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!