उझानी(बदायूं)। सोमवार की शाम कोतवाली क्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवार घायल हो गए। दो घायलो की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
पहला सड़क हादसा सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे बरेली मथुरा हाइवे के गांव छतुईया के समीप हुआ जहां उझानी के गांव मलिकपुर निवासी हीरालाल पुत्र नेतराम कासगंज जनपद के कस्बा नगरिया से बोरिंग का काम समाप्त कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे कि पीछे से अज्ञात वाहन ने साइड से टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने हीरालाल को 108 एम्बुलेंस से उझानी अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए और घायल का बेहतर इलाज के लिए उसे अपने साथ ले गए।
दूसरा हादसा शाम लगभग पौने सात बजे हुआ। बताते हैं कि बिनावर थाना क्षेत्र के गांव उझौली निवासी अमरनाथ पुत्र जोधीराम अपने साले ब्रजेश पुत्र चुन्नीलाल के साथ बाइक से उझानी के गांव कोटरा के रहने वाले किसी रिश्तेदार के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बताते हैं कि गांव चैसिंगा के समीप सड़क किनारे खड़ी गन्ना की ट्राली के पीछे से बाइक सवार घुस गए जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताते हैं कि हादसे पर पीछे से आ रहे घायलों के एक रिश्तेदार ने दोनों को पहचान कर 108 एम्बुलेंस से उझानी अस्पताल भेजा। अस्पताल में दोनों की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल भेज दिया है। हादसे के बाद गन्ना ले जा रहे टैªक्टर का चालक फरार हो गया।