बदायूं। रुहेलखंड के मिनी कुंभ मेला ककोड़ा में मेले से लौटने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। दुकानदार के साथ मार्ग के दोनों ओर सामान रखकर बेचने वाले छोटे दुकानदार भी अपना सामान समेटने लगे हैं और घर के लिए लौट रहे हैं। झूलों का सामान भी ट्रकों में लादकर ले जाया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानदारों को दोबारा शीघ्र ही दुकानों को हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं दुकानदारों को 15 नवंबर तक अपनी दुकानें समेट कर लौटने को कहा गया है। क्योंकि 15 नंबर तक ही पुलिस फोर्स मेले में रहेगा। इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालु भी अब कम पहुंच रहे हैं। मेले से लौटने वाले श्रद्धालु और दुकानदारों को धूल से भरे अंबारों के बीच मार्गों से होकर जाना पड़ रहा है। मेले से छिड़काव करने वाले नगरपालिका के जल टैंकरों को पहले ही मेले से वापस भेजा जा चुका है।
टिक्की, चाट बेचने वाले भी अपने घरों को रवाना होने लगे हैं। प्रसाद की दुकानें भी मेले से हट जाएंगी। मेले के मुख्य द्वार के समीप शेष बचे टैंटों को भी उखाड़ कर तय किया जा रहा है। मेला परिसर में विभिन्न स्थानों पर पॉलिथीन के अंबार लगे हैं। श्रद्धालुओं द्वारा गंगा तट पर की गई गंदगी को मेला प्रशासन की ओर से सफाई कर्मियों द्वारा गड्ढा खोदकर दबवाया गया है साथ ही साफ सफाई की जा रही है।