जनपद बदायूं

भूल सुधारें, प्रकृति के अनमोल उपहार पाए : संजीव

बदायूं। अखिल विश्व गायत्री परिवार और प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से मेला ककोड़ा के गंगा तट पर “मां गंगा को नमन“ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आत्मीय परिजनों ने गंगा तट पर दीप प्रज्ज्वलित किए। भव्य आरती की।

गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मां गंगा की निर्मल धारा को न रोकें, भूल सुधारें। नहीं तो भविष्य में प्रकृति के अनमोल उपहारों से बंचित रहना पड़ेगा। इस मौके पर मृत्युंजय, सौम्या, हेमंत, किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव, भूमि आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!