उझानी(बदायूं)। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में युवाओं ने तिरंगा बाइक रैली निकाल कर भारत माता के जयघोष को गुंजायमान कर दिया। तिरंगा बाइक रैली का नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया।
गणतंत्र दिवस पर रेलवे स्टेशन से प्रारंभ हुई तिरंगा बाइक रैली को जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी अरूण अग्रवाल ने झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन हम सब के जीवन का महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन संविधान लागू हुआ था जिसने हमें विभिन्न प्रकार की स्वतंत्रता प्रदान की थी। बाइक रैली रेलवे स्टेशन, मुख्य चौराहा, कछला रोड, साहूकारा, लालमन की पुलिया, बिल्सी रोड होती हुई कल्याण चौक पर पहुंच कर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में विसर्जित हो गई।
यहां युवाओं ने देश के अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके बताएं गए मार्ग पर चलने का संकल्प जताया। इस मौके पर अरूण अग्रवाल,अजय शर्मा, नवीन राठौर, आदित्य राठौर,गगन सक्सेना, कुलदीप शर्मा तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
उझानी से आदित्य राठौर की रिपोर्ट