उझानी(बदायूं)। मदरशील मेमोरियल अकादमी में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक और देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावको और गणमान्य नागरिको को मंत्र मुग्ध कर दिया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य रेनू थरेजा और निदेशक भारत थरेजा ने मां शारदे के चित्र पर माल्यापर्ण कर और दीप प्रज्जवलित करके कराया। इस अवसर पर श्रीमती थरेजा एवं भारत थरेजा ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के संदर्भ में विशेष जानकारी दी साथ ही देश की सांस्कृतिक विरासत की जानकारी भी दी। शिक्षक योगेंद्र नाथ गोयल ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों को भारतीय संविधान के बारे में विस्तार से बताया।
समारोह में बच्चों ने सुंदर-सुंदर देशभक्ति गीत नृत्य समूहनृत्य भाषण नाटक आदि प्रस्तुत किया। बच्चों ने राम आएंगे, देश मेरा रंगीला रंगीला, आदि पर शानदार प्रस्तुति दी साथ ही देशभक्ति के गीतों पर नृत्य, समूह नृत्य, भाषण, नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह कर मंत्र मुग्ध कर दिया। संचालन श्रीमती ममता ने किया इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक शिवओम शर्मा, देवेंद्र सिंह, कु.दीक्षा वर्मा, विजया, चंचल, वंशिका वार्ष्णेय, सौम्या शर्मा, यशी तोमर, सारा अंसारी, कीर्ति, गुनगुन, ओशीन अंसारी, शिवानी शर्मा की उपस्थिति रहे।