उझानी

बुखार से पीड़ित एक और महिला की मौत, गंभीर हालत में तीन किए गए रैफर

उझानी, (बदायूं) । बुखार के प्रकोेप से जकड़े गांव बसौमा में आज सुबह एक औैर महिला की मौत हो गई। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बाबजूद बीमारी नियंत्रण से बाहर होती जा रही है जिसकी वजह से लगातार मरीज अपनी जान गवां रहे हैं। इधर सीएचसी के डेंगू वार्ड में भर्ती मां – बेटा समेत तीन संभावित डेंगू मरीजों कोे हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

ब्लाक क्षेत्र के गांव बसौमा में डेंगू व अन्य बुखार नियंत्रण से बाहर होते जा रहे है। गांव में बुुखार से पीड़ित विवाहिता 22 वर्षीय पिंकी पत्नी किशोरी मौर्य ने आज तड़के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिंकी पिछले छह दिनों से बीमार चल रही थी शिविर में दवाएं लेने के साथ डाक्टरों को दिखाने के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नही हुआ और बुखार बढ़ता ही गया जिसके चलते आज तड़के उसकी मौत हो गई। पिंकी की मौत से परिजनों मंे कोहराम मच गया। गांव में अब तक दर्जन भर से बुखार पीड़ितों की मौत हो चुकी हैं। गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार लगाएं जा रहे शिविर के बाबजूद बुखार से मौतों का सिलसिल नही रोका जा सका है। ग्रामीण डेंगू होने की चर्चा कर रहे है लेकिन स्वास्थ्य विभाग डेंगू बुखार को सिरे से खारिज कर रहा है जबकि वह यह भी नही बता पा रहा है कि आखिर बुखार पीड़ितों की मौतें किस वजह से हो रही हैं। इसके अलावा उझानी अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती गांव बसौमा की आशा अमिता पत्नी राजवीर और उसके 11 वर्षीय बेटे प्रिंस की बुखार से हालत बिगड़ने पर आज उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। इसके अलावा एक और मरीजों को हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!