उझानी

सर्वश्रेष्ठ टोलियों को मिला गोल्ड मेडल

उझानी, (बदायूं) । उच्च प्राथमिक विद्यालय बुटला दौलत में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। बच्चों ने तम्बुओं का शहर बसाकर बिना बर्तन भोजन बनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। सरदार बल्लभ भाई पटेल टोली ओवर आॅल चैंपियन रही। सर्वश्रेष्ठ टोलियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शुक्ला ने कहा कि बच्चे राष्ट्र के सच्चे प्रहरी हैं। संयम, सेवा और समर्पित भाव उन्हें महान बनाता है। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में अदम्य साहस, नई ऊर्जा, सर्वोच्च संस्कार भरती है। सुव्यवस्थित जीवन जीने की कला सिखाती है। शिविर संचालक नंदराम शाक्य ने टैंट लगाना, गांठें, भोजन बनाना, मरीज को ले जाना, प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने आदि का प्रशिक्षण दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, एआरपी ज्योति सक्सेना, संकुल शिक्षक संतोष उपाध्याय निर्णायक रहे। प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह, मुकेश कुमार, वीरेंद्र पाल, मीनाक्षी देवी, राजवीर तरंग, आमिर फारुख, ललित कुमार ने बच्चों को सम्मानित किया। शिक्षिका दीप्ति भाटिया, प्रवीन त्यागी, राजेंद्र, सुमन यादव, रामेश्वर, गोपाल, प्रतीक, चंद्रप्रताप, खुशबू शर्मा, कविता तोमर, नीशू मिश्रा ने टैंटों का निरीक्षण किया। स्काउट वर्ग में सरदार बल्लभाई पटेल टोली प्रथम, बाघ टोली द्वितीय और महात्मां गांधी तृतीय रहीं। गाइड वर्ग में इंदिरा गांधी कम्पनी प्रथम, मां दुर्गा द्वितीय और मां सरस्वती टोली तृतीय स्थान पर रही। प्रधानाध्यापक परमवीर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अभिलाख, राघवेंद्र, केके मिश्रा, नौशाद, माधवी, प्रीति, नीतू सिंह आदि मौजूद रहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!