उझानी

अपर निदेशक स्वास्थ ने टीम के साथ बसौमा गांव का किया निरीक्षण, बुखार पीड़ितों से की बात

Up Namaste

उझानी, (बदायूं) । स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक के नेतृत्व में विभाग के अधिकारियों की टीम ने शनिवार को बुखार का प्रकोप झेल रहे बसौमा गांव का निरीक्षण किया और गांव में बुखार से हुई मौतों के बारे में जाना। अधिकारियों ने सीएचसी के अधीक्षक को गांव में शिविर लगा कर मरीजों का इलाज करने और गांव मंे साफ सफाई के निर्देश भी दिए। अपर निदेशक ने सीएचसी का भी निरीक्षण किया और डाक्टरों तथा कर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मरीज के इलाज में कोताही नही बरतनी चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग बरेली मंडल के अपर निदेशक डा. एस के गर्ग के नेतृत्व में विभाग की एक टीम आज सुबह डेंगू बुखार और मरीजों की लगातार हो रही मौतों का दंश झेल रहे गांव बसौमा पहंुुची। टीम ने गांव का निरीक्षण किया और गांव में लगे शिविर में आने वाले मरीजों से इलाज के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने गांव में अब तक बुुखार से हुई मौतों की जानकारी ली। डा. गर्ग ने गांव में बुखार के प्रकोेप को देेखते हुए सीएचसी प्रभारी डा. निरंजन सिंह से गांव में शिविर लगा कर पीड़ित ग्रामीणों का इलाज करने के निर्देश दिए साथ ही गांव मंे दवाओं का छिड़काव करने और गलियारों की साफ सफाई के भी निर्देश दिए। इस मौके पर अपर निदेशक डा. गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि बदलते मौसम के चलते बुखार आदि तेजी से पनपते हैं लेकिन बुखार पीड़ित जानकारी के आभाव में अपना सही इलाज नही करा पाते हैं जोे उनके लिए घातक होता है। एडी हैल्थ ने बताया कि डेंगू आदि बुखार भी जानकारी के आभाव में भयावह हो जाते हैं। डा. गर्ग ने कहा कि डेंगू बुखार की स्थिति में मरीजों को चाहिए कि वह झोलाछाप के यहां इलाज न करा कर सीएचसी उझानी या मेडीकल कालेज में अपना इलाज कराएं। गांव में अब तक हुई मौतों को अपर निदेशक ने डेंगू से मौत नही माना और जब मृत्यु का कारण पूछा तो वह कुछ भी नही बता सके कि किस बुखार से मरीजों की लगातार मौतें हो रही है। इस अवसर पर मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डा. अखिलेश्वर सिंह, डीएमओ योगेश सारस्वत, तनवीर सिंह, ग्राम पंचायत सचिव ओमपाल, सीएचसी प्रभारी डा. निरंजन सिंह समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!