उझानी

उझानी में बुखार से एक और महिला की मौत, सैकड़ों बीमार

उझानी, (बदायूं) । उझानी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में फैले बुखार के चलते आज एक और महिला की मौत हो गई है। महिला को गंभीर हालत में सरकारी एम्बुलेंस से परिजन उपचार को सीएचसी लेकर आए थे जहां जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बुखार से तप रही दो बहनों को सीएचसी से जिला अस्पताल रैफर किया गया है। उझानी के कई गांवों में  बुखार से हालात गंभीर बने हुए हैं।

बरामालदेव बसौमा गांव में फैले डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार के चलते कई मौतें हो चुकी है। बताते है कि बीमारी ने अपना रूख गांव संजरपुुर, हजरतगंज की ओर मोड़ लिया है। इन दोनों गांवों में बड़ी संख्या में ग्रामीण बीमारी से पीड़ित बने हुए हैं। बताते है कि पिछले पांच दिनों से बीमार चल रही 60 वर्षीय शारदा देवी ने बुखार के चलते आज सुबह दम तोेड़ दिया। शारदा देवी को परिजन सरकारी एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर आए थे जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोेषित कर दिया। शारदा देवी की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन उनका शव लेकर वापस अपने घर लौट गए। बताते है कि गांव में लोग बड़ी संख्या में बुखार का शिकार बनते जा रहे है इसके बाबजूद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में पहुंचने की जरूरत नही समझी है। इधर ब्लाक क्षेेत्र के गांव हजरतगंज में भी बुखार का प्रकोप तेजी पकड़ने लगा है। गांव के लोग बुखार से तपने लगे है। आज दोपहर बुखार से तप रही दो सगी बहनों 14 वर्षीय नंदनी और 17 वर्षीय कुसुमलता को लेकर उसका पिता रामनरेश अस्पताल पहुंचा जहां से डाक्टर ने दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। इधर बरामालदेव से आई एक महिला को भी जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। बुुखार का प्रकोप पूरे क्षेेत्र में तेजी से पैर पसार कर लोगों को अपना शिकार बना रहा है वही स्वास्थ्य विभाग बुखार के प्रकोप पर नियंत्रण करने में सफल नही हो सका है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!