उझानी

बैडमिंटन टूर्नामेंट में एपीएस स्कूल के अध्ययन ने जीता गोल्ड मेडल

उझानी(बदायूं)। बदायूं में आयोजित जिला स्तरीय इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट में एपीएस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र अध्ययन वशिष्ठ ने अण्डर 13 एकल मुकाबले के फाइनल में ब्लूमिंगडेल स्कूल के खिलाड़ी चिराग को 11-09, 09-11 और 13-11 से हराकर अंडर 13 का एकल फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड अपने नाम कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

इसी क्रम में अंडर 13 के युगल फाइनल मुकाबले स्कूल के अध्ययन वशिष्ठ और आयुष शर्मा रनरअप रहे जबकि अण्डर 17 एकल फाइनल मुकाबले में दक्ष वार्ष्णेय रनरअप रहे वही अण्डर 17 युगल के फाइनल मुकाबले में अनमोल माहेश्वरी और वेद वार्ष्णेय रनरअप रहे। खेल में बेहतर प्रदर्शन कर जीतने वाले छात्रों का प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविन्द्र भट्ट समेत शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!