जनपद बदायूं

युवा मंच संगठन के पदाधिकारियों ने मतदाता सूचियों में हेराफेरी को बताया लोकतंत्र पर्व की हत्या

Up Namaste

बदायूं। युवा मंच संगठन की बैठक बाला जी नगर में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवास पर नगर निकाय चुनाव में जनपद में मतदान सूचियों में पाई गई गड़बड़ियों पर पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता ने कहा कि स्थानीय नगर निकाय चुनावों में मतदाता सूचियों में जो हेरफेर की गई है वह लोकतंत्र के मताधिकार के पर्व की हत्या जैसी है।

उन्होंने कहा कि जो पात्र लोग है उनके वोटर लिस्ट सूची में नाम नही है। तमाम जगह कहीं तो बीएलओ ने पक्षपात किया तो कही जगह बीएलओ की उदासीनता से वोट नही बने। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने आरोप है कि प्रत्याशियों ने चुनाव में एक नया तरीका सृजित किया है आधार कार्ड को प्रिंटर के माध्यम से स्कैन करा कर एड्रेस और फोटो बदल दिया जाता है और बाहरी ग्राम पंचायत के लोगो के वोट बड़ा नगर पंचायत और नगर पालिका में बढ़वा लिए है।

इस मौके पर कुशाग्र वर्मा ने कहा की यह सब शातिर प्रत्याशियों और शातिर वोटर का काम है जिसका खुलासा होना बहुत अनिवार्य है जल्द आला अधिकारीयों से इस विषय चर्चा की जायेगी और लखनऊ दिल्ली शासन प्रशासन को पत्राचार किया जायेगा। इस मौके पर रमन पटेल अभी शुक्ला लकी ठाकुर राज वर्मा राजा दिवाकर सिद्धार्थ मल्होत्रा मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!