जनपद बदायूं

जिन्दा महिला के फर्जी प्रमाणपत्र को खुली बैठक में किया गया निरस्त

Up Namaste

कुंवरगांव (बदायूं)। थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर करौतिया में दो भाईयों ने राजस्व विभाग के कुछ लोगों से सांठगांठ कर एक जिन्दा महिला को मृत दर्शा कर उसका मृत्यु प्रमाण बनवाने के बाद उसकी 15 बीधी जमीन अपनेन नाम करा ली। इस मामले का खुलासा होने पर जांच के बाद आज गांव में आयोजित खुली बैठक में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया गया।

बताया जाता है कि थाना कुंवर गांव क्षेत्र के गांव हुसैनपुर करौतिया निवासी बख्तरी बेगम पत्नी शाहबुद्दीन का गांव के ही साबिर और जाबिर पुत्र शाहबुद्दीन ने फर्जी मृत्यु प्रमाण बनवा लिया था और उनके नाम की 15 बीघा जमीन हड़प ली। इस धोखाधड़ी की जानकारी होने पर बख्तरी बेगम खुद को जिंदा बता कर अधिकारियों से इस मामले में जांच की मांग की।

जिसकी जांच सलारपुर बीडीओ और एडीओ ने की थी जिसमें तत्कालीन रहे सचिव केपी सिंह ने भी अपनी स्पष्टीकरण लिखकर दिया था कि उनके द्वारा न कोई मृत्यु प्रमाण बनाया गया है और न ही हस्ताक्षर किए गए हैं जिसके बाद अधिकारियों ने उस मृत्यु प्रमाण को फर्जी घोषित कर दिया था।

जांच के उपरांत आज गांव में पंचायत भवन पर पुलिस प्रशासन व सचिव आदिल रशीद की मौजूदगी में गांव वालों के समक्ष खुली बैठक की गई । जहां बख्तरी बेगम ज़िंदा बताया गया और मृत्यु प्रमाण फर्जी घोषित कर दिया गया। इस संबंध में सचिव आदिल का कहना है कि गांव के दो लोगों ने एक महिला का फर्जी मृत्यु प्रमाण बनवाकर जमीन हड़प ली थी जबकि महिला जिंदा आज खुली बैठक में फर्जी मृत्यु प्रमाण को सभी गांव वालों के सामने निरस्त कर दिया गया है अब आरोपियों के खिलाफ तहसील प्रशासन कार्यवाही करेगा ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!