जनपद बदायूं

कथा सुनने से जन्मजन्मांतर के पापों से मिलती है मुक्तिः विपिन विहारी

Up Namaste

बिसौली(बदायूं) । क्षेत्र के ग्राम जगत में चल रही श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पंचम दिन पूतना बध, वकासुर अकासुर वध की कथा सुनाई।

कथा वाचक विपिन बिहारी महाराज ने कहा की श्री मद्भागवत कथा के सुनने से मनुष्य को जन्मजन्मांतर के पापो से मुक्ति मिलती है, विपिन महाराज जी का कहना है कि अगर हिंदुओ को अपना धर्म बचाना है तो धर्म का कार्य करते रहना चाहिए। अधर्म के रास्ते पर चलने वाला व्यक्ति कभी भी सुख नही भोग सकता। श्रीमद्भागवत कथा झूट फ़रेब से दूर सच के रास्ते पर चलना सिखाती है। महाराज जी का कहना है कि इस कथा में इतनी शक्ति है कि अगर मन से कोई भी भक्त इस कथा को सुनता है तो उसका उद्धार निश्चित है।

श्रीमद भागवत कथा में महाराज जी द्वारा गाये गए प्रसंगों व भजनों ने भक्तों का मन मोह लिया। सभी ने झूमते हुए भजनों का आंनद लिया। इस मौके सुरेश पाल सिंह, खेम सिंह, मुनेश पाल सिंह, ब्रज नंदन शर्मा, उदयभान सिंह, कृष्ण पाल सिंह, कृष्ण वीर सिंह समेत समस्त ग्रामवासी एवं आयोजक मंडली मौजूद रही।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!