उझानी

उझानी में खुलेआम सड़कों पर छलकतें हैं जाम, पुलिस है अंजान, आदमी हैं परेशान

उझानी(बदायूं)। नगर के विद्युत उपकेन्द्र के समीप देशी और अग्रेजी तथा बीयर के ठेके होने के कारण कानून और पुलिस से बेखौफ होकर खुलेआम सड़कों पर जाम बना कर पीते नजर आते है जिसके चलते आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है वही कभी-कभी शराबियों के कोप का भाजन भी बनना पड़ता है। खुलेआम सड़कों पर शराब पीने के वायरल वीडियो से पता चलता है कि पुलिस अंजान बनी हुई है जिससे शराब ठेकेदारों और मदिरा प्रेमियों के हौंसले बुलंद बने हुए है।

नगर के बदायूं रोड पर विद्युत उपकेन्द्र के समीप बनी दुकानों में देशी, अग्रेजी शराब के ठेके और बीयर ठेके चल रहे हैं। तीन से चार दिन पहले वायरल हुए वीडियो में कुछ लोग खुलेआम सड़क किनारे कार खड़ी कर उसकी छत पर शराब की बोतल रख कर जाम बनाते और छलकाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वहां से गुजर रहे नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वायरल वीडियो से एक बात तो पूरी तरह से साफ हो गई है कि शासन के निर्देशों के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब या अन्य प्रकार का नशा पूरी तरह से वर्जित है इसके बाद भी सार्वजनिक रूप से शराबी ठेकों से शराब खरीद कर सड़क पर खुलेआम जाम छलकाते हैं और पुलिस इससे पूरी तरह से अंजान बनी हुई है।

शराबियों से बेहाल वहां से आवागमन करने वाले नागरिक और अमन पसंद दुकानदारों को शराबियों के खुलेआम शराब पीना लगातार परेशान कर रहा है लेकिन कोतवाली पुलिस ने कभी ओर ध्यान नही दिया। शराबियों से परेशान नागरिकों की माने तो ठेकों से शराब और बीयर खरीद कर शराबी विद्युत उपकेंद्र और पंजाबी कालोनी को जाने वाले रास्ते में बैठकर रोजना खुलेआम शराब पीते है और आए दिन आपस में हंगामा भी काटते है जिससे आम आदमी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जानकार लोगों का कहना है कि सार्वजनिक रूप से शराब या अन्य नशा नही किया जा सकता है। अगर शराब बेंचने वाले ठेकों के अंदर बैठकर शराब पीने की व्यवस्था है तब एक बार वहां बैठक कर शराब पी जा सकती है लेकिन उझानी में शराबियों ने सारे नियम कानून ताक पर रख दिए है। इस मामले में एक पत्रकार ने प्रभारी निरीक्षक से इस मामले में जानकारी ली तब उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से शराब पीना अपराध है और वह निगरानी करेंगे अगर कोई सार्वजनिक रूप से कोई शराब पीता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!