बदायूं। शहर में पशुओं पर एकाएक अत्याचार के मामले सामने आने लगे हैं। चार दिन पहले चूहे को मारने का का मामला अभी ठंडा नही पड़ा कि आज पिल्ले को पत्थर से कुचल कर मारने और उसे दफन करने का वीडियो सामने आने पर पशु प्रेमी ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर पिल्ले के शव को निकलवा कर उसे पीएम को भिजवाया है। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
बताते हैं कि पिल्ले को मारने का मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंडी समिति इलाके का है। यहां एक युवक ने एक कुत्तें के पिल्लें को पत्थर मार-मार कर उसे मार डाला और वही जमीन में दफन कर दिया। किसी ने इसका वीडियो वायरल कर दिया जिसे देख कर पशु प्रेमी विकेन्द्र शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर पिल्लें के शव को निकाल कर पुलिस के माध्यम से पीएम को भिजवाया है।
यहां बता दें कि चार दिन पहले एक युवक ने चूहे को पानी में डूबो डूबो कर मार डाला था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब नया मामला सामने आने पर सिविल लाइन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।