उझानीजनपद बदायूं

उझानी मंडी में अचानक बढ़ी धान की आवक, हाइवे पर फिर लगा जाम

घंटो जाम से जूझते रहे यात्री, पुलिस को जाम खुलवाने में करनी पड़ी मशक्कत

उझानी(बदायूं)। नवीन मंडी स्थल परिसर में गुरूवार को अचानक धान की आवक बढ़ गई जिससे धान लदे टैैªक्टर ट्रालियां हाइवे पर फंस गई और फिर बरेली मथुरा हाइवे पर एक बार फिर से जाम लग गया जो देखते ही देखते बढ़ता चला गया। हाइवे पर जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम खुलवाने में कई घंटों मशक्कत करनी पड़ी तब दोपहर बाद जाम खुला और यातायात सुचारू हो सका।

नवीन मंडी स्थल पर कारोबार प्रारंभ होने के बाद अचानक धान की आवक में तेजी आ गई और धान से भरे टैªक्टर ट्रालियां मंडी परिसर में पहुंचने लगी जिससे लगभग 11 बजे के करीब बड़ी संख्या में धान से लदे वाहन हाइवे पर मंडी परिसर के अंदर प्रवेश न मिलने के कारण खड़े हो गए और हाइवे पर जाम लग गया। हाइवे पर धान के वाहनों से लगे जाम में रोडवेज बस समेत भारी वाहन फंस गये। बताते हैं कि जाम का दायरा जब बढ़ा तब नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन वह कई घंटों बाद जाम खुलवाने में सफल हो सकी। इस दौरान बसों मंे सवार यात्री बुरी तरह से परेशान नजर आ रहे थेे।

यहां बता दें कि नगर की नई मंडी बरेली मथुरा हाइवे तिराहें पर स्थित है जिसके चलते अक्सर जाम लग जाता हैै। इससे पहले मक्का की फसल में आवक लगातार आने से कई बार हाइवे जाम को झेल चुका है इसके बाद भी पुलिस और मंडी प्रशासन ने जाम न लगने के कोई इंतजाम नही किए जिससे एक बार फिर धान की आवक के कारण हाइवे पर जाम लग जो यात्रियों समेत वाहन चालकों की परेशानी का कई घंटों तक सबब बना रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!