अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी में भैंस चोरों का ताण्डवः फायरिंग के बाद एक भैंस लूट कर ले गए, महिला समेत तीन घायल

कादरचौक क्षेत्र से भी एक भैंस चोरी कर ले गए चोर

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता का फायदा उठाते हुए पिकअप सवार पशु चोर गिरोह के बदमाशों ने क्षेत्र के एक गांव से दो सगे भाईयों को घायल करने के बाद उनकी भैंस लूट ली जबकि दो गांवों में भैंस चोरी की वारदातों में विफल रहने पर बदमाशों ने जमकर फायरिंग कर दी जिसमें एक महिला छरें लगने से घायल हो गई है। भैंस चोर गिरोह के ताण्डव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है। भैंस चोर बदमाशों की दहशत अब ग्रामीण क्षेत्र के पशु पालकों मंे व्याप्त होने लगी है।

बुध/गुरूवार की रात उझानी क्षेत्र में सक्रिय पिकअप सवार पशु चोर गिरोह के बदमाशों ने सबसे पहले गांव ललुईया नगला में धावा बोला और गांव निवासी सगे भाई नरेश और लालाराम के घर के बाहर बंधी भैंस को खोलने लगे। बताते हैं कि भैंस के रैंकने पर जाग हो गई और दोनों भाईयों ने बदमाशों को ललकारा और उसकी तरफ भागे लेकिन इसी दौरान पेड़ की आड़ में खड़े एक बदमाश ने दोनों भाईयों पर डंडे से हमला बोल दिया जिसमें दोनों भाई घायल होकर नीचे गिर पड़े और फिर बदमाशों ने एक भैंस को लूट लिया और पिकअप में चढ़ा कर भाग निकले। इसके उपरांत बदमाशों ने क्षेत्र के गांव अल्लापुर में सुआलाल पुत्र लालाराम के घर धावा बोला और घर के बाहर बंधी भैंस खोलने लगे। इस बीच सुआलाल जाग गया और उसने शोर मचा दिया जिससे गांव में जाग हो गई और ग्रामीणों ने बदमाशों को चोरों ओर से घेर लिया। खुद को घिरा देख पशु चोर गिरोह के बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और पत्नी कैलाशों को बंधक बनाने का प्रयास किया। बताते हैं कि जब ग्रामीणों ने जबाबी कार्रवाई की तब बदमाश भैंस और सुआलाल की पत्नी को छोड़ कर पिकअप में सवार होकर भाग निकले। बदमाशों की फायरिंग से मूर्ति देवी नामक महिला छर्रा लगने से घायल हो गई।

बदमाशों ने इसके बाद चमारी गांव में भैंस लूटने की वारदात का प्रयास किया मगर यहां भी जाग हो जाने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। बदमाशों ने चमारी के समीपवर्ती कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर से झब्बू सिंह पुत्र ओमसिंह की भैंस चोरी कर ली और उसे पिकअप में लेकर भाग निकले। बताते हैं कि एक ही रात में तीन गांवों में भैंस चोरी और फायरिंग की वारदात की सूचना पुलिस को मिली तब वह मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। क्षेत्र में भैंस चोर बदमाशों के ताण्डव से ग्रामीण बेहद दहशतजदा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!