बिसौली(बदायूं)। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. रोहित कुमार एवं बीपीएम कौशल शर्मा ने सूचना के आधार पर नगर के निजी अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान एक आशा वर्कर पूनम को रंगे हाथों पकड़ लिया। यहां बता दें कि उक्त अस्पताल पर क्षेत्र की कई आशाएं गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराने आती हैं। कई आशा वर्कर सरकारी अस्पताल में ना ले जाकर प्राईवेट अस्पताल में डिलीवरी कराने के लिए पहुंचती हैं।
सीएचसी प्रभारी रोहित कुमार द्वारा पूरे मामले से संबंधित आशा पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट सीएमओ बदायूं के लिए भेज दी गई है। एमओआईसी और बीपीएम कौशल शर्मा की छापेमारी की सूचना के बाद हडकंप मच गया है। प्राईवेट अस्पतालों और आशाओं में खलबली देखी जा सकती है। गौरतलब है कि बिसौली नगर एवं जिले भर में कुछ आशा वर्कर और प्राईवेट अस्पतालों में डिलीवरी कराने की चर्चाएं गरम रहती है मोटे- गिफ्ट और कमीशनखोरी व मिलीभगत के चलते आशा वर्कर प्रसव कराने वाली महिलाओं की जान से इन प्राइवेट अस्पतालों में ले जाकर खिलवाड़ करती देखी जा सकती है। एमओआईसी रोहित कुमार व बीपीएम कौशल शर्मा द्वारा सोमवार को की गई छापेमारी के बाद ऐसे प्राईवेट अस्पताल व आशाओं में हडकंप मच गया है। इधर छापेमारी से संबंधित बदायूं सीएमओ प्रदीप वाष्र्णेय का कहना है कि सीएचसी अधीक्षक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है और रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जायेगी।