उझानी

अषाढ़ी पूर्णिमा पर कछला गंगा तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब, लगाई आस्था की डुबकी, की पूजा अर्चना

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। गुरू पूर्णिमा का महत्व रखने वाली अषाढ़ी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पवित्र गुरू पूर्णिमा पर गंगा तट पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव और हर हर गंगे का जयघोष बुलंद करते हुए आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद आश्रमों में पहुंच कर अपने गुरूजनों की पूजा अर्चना भी की।

गुरू पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु बीती रात से ही कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर पहुंचना शुरू हो गए। देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और रात भर भजन कीर्तन करके गंगा मईया का गुणगान किया। बुधवार की तड़के लगभग चार बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा के चरण स्पर्श कर स्नान के लिए उतरे और हर हर महादेव एवं हर हर गंगे के जयघोष को बुलंद करते हुए आस्था की डुबकी लगाई। तड़के से गंगा स्नान का जो सिलसिला शुरू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा जिसमंे लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गुरू पूर्णिमा का पुण्यलाभ प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के उपरांत तट पर मां गंगा की पूजा अर्चना की और गंगा मईया को भोग लगाया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर हवन, कथा, सत्यनारायन की कथा आदि करवाई और समापन पर प्रसाद बांट कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गंगा स्नान के उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने-अपने गुरूओं के आश्रम व स्थानों पर पहुंच कर उनकी पूजा अर्चना की और संकल्प जताया। अषाढ़ी पूर्णिमा के मद्देनजर प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक चैबंद की जिससे बरेली-मथुरा हाइवे पर जाम न लग सका और श्रद्धालु आसानी से गंगा तट पर पहुंच सके। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं विशेषकर महिलाओं और बच्चों ने घाट पर लगे बाजारों से जमकर खरीददारी की।
घाटों पर चोर उच्चकें रहे सक्रिय
अषाढ़ी पूर्णिमा पर पुलिस की चाक चैबंद व्यवस्था के बाबजूद चोर उच्चकें सक्रिय नजर आए और उन्होंने कई श्रद्धालुओं के सामान चोरी कर लिये जिससे गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और अपने घर की वापसी के लिए लोगों से मदद लेनी पड़ी।
जमकर बिकी जलेबी
गंगा स्नान कर सर्वाधिक पसंद किए जाने वाली जलेबी की बिक्री जमकर हुई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने और पूजा अर्चना के बाद बाजारों में पहुंच कर जलेबी खरीदी और उसकी मिठास का आनंद लिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!