बिल्सी,(बदायूं)। नगर के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज शनिवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेई एवं शिक्षाविद भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस मनाया गया।
प्राचार्य डॉ वसुधा ने भारत की पूर्व दोनों महान विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए उपस्थित छात्र.छात्राओं को बताया कि उनके जीवन से संबंधित तथा उनके कार्यों से संबंधित उपलब्ध साहित्य को जरुर पढ़ें। जिस तरीके से पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेई एक राजनेता के साथ.साथ एक अच्छे कवि भी थे। वही पंडित मदन मोहन मालवीय के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया अतुलनीय योगदान जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना आदि रहे हैं। ऐसी विभूतियों के जीवन से आप सभी देश के नव जवानों को प्रेरणा लेनी चाहिए तथा उनके विचार, उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए।