बिल्सी,(बदायूं)। तहसील क्षेत्र के गांव बमेढ़ से नागरझूना तक डाली गई मनरेगा के तहत सड़क मानक रूप से नहीं डाली जा रही है। जिसको लेकर गांव निवासी सत्यनारायण शर्मा ने इसकी शिकायत डीएम से करते हुए जांच कर सड़क डलवाए जाने की मांग की है।
श्री शर्मा ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि पुरानी रंजिश के चलते सड़क खेत की ओर चौड़ीकर दी गई है। साथ ही कच्ची फसल को भी बर्बाद किया गया है। उक्त सड़क मनरेगा के तहत डाली गई। जिसमें पूरी तरह से पक्षपात किया गया है क्योंकि कई जगह सड़क को चौड़ा किया गया है और कई जगह सड़क को पतली तरह से डाली गई है। साथ उनके खेत में आलू की फसल खड़ी थी उसे भी बर्बाद किया गया है। उन्होंने डीएम इसकी जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।