उझानी

उझानी में चोरी की दो बाइकों समेत एक आटो लिफ्टर गिरफ्तार

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने एक आटो लिफ्टर को बाइक चोरी की वारदात के बाद 24 घंटें के अंदर बंदी बना लिया। पुलिस ने उसके पास से दो चोरी की बाइकें बरामद की है। आटो लिफ्टर को पूछताछ के बाद चालान कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे ग्राम बरामालदेव निवासी नन्हें पुत्र रामदयाल मौर्य की बाइक चोर चुरा कर अपने साथ ले गए। नन्हें ने बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बाइक चोर की तलाश कर दी। बताते हैं कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि बाइक चोरी करने वाला नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी विष्णु पुत्र वीरेन्द्र बदायूं रोड बाइपास पर है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विष्णु को बाइपास हाइवे से बंदी बना कर उससे पूछताछ की तब उसने बाइक चोरी की बारदात को कबूल कर लिया और चोरी की गई बाइक समेत एक अन्य चोरी की बाइक पुलिस को बरामद करा दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!