रोडवेज पुलिस चौकी के पास हुई वारदात
बदायूं। बदायूं पुलिस की तमाम कोशिशों के बाबजूद सक्रिय बदमाश मौका देख कर गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते है। इसी क्रम में शनिवार को रोडवेज पुलिस चौकी के निकट दिनदहाड़े दोपहर में चलती रोडवेज बस से अमृतसर के कपड़ा व्यापारी के एजेंट के 12 लाख रुपये से भरा सूटकेस लेकर दो युवक भाग गए। बस से सूटकेश गायब देख एजेन्ट ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास बदमाशों को तलाशा मगर सफलता न मिल सकी। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई और व्यापारी वर्ग में दहशत व्याप्त हो गई।
बताते हैं कि अमृतसर के थाना गुमतला के एयरपोर्ट रोड, जुहार सिंह एवेन्यू निवासी कपड़ा व्यापारी के एजेंट किशन अरोड़ा शनिवार को बदायूं शहर में कपड़ा व्यापारियों से ऑर्डर लेने औऱ वसूली करने आये थे। वह व्यापारियों से उगाही गई लगभग 12 लाख रुपया की रकम लेकर वापस जाने के लिए शनिवार को दोपहर में रोडवेज बस स्टैंड पहुँचे, वहाँ से बरेली जाने वाली रोडवेज बस में बैठ गए। बताते हैं कि उन्होंने रोडवेज बस के लगेज केरियर में सूटकेस रख दिया और खुद मोबाइल फोन से बात करने लगे। कपड़ा व्यापारी के एजेंट का कहना है कि सीट के पीछे दो युवक बैठे थे। बस रोडवेज बस स्टैंड से चलकर बदायूं क्लब पर ही पहुँची थी,तभी चलती बस से दो युवक 12 लाख रुपये से भरा सूटकेस लेकर भाग गए। उन्होंने बताया कि फोन कटने पर उन्होंने देखा तो सूटकेस गायब था।
उन्होंने बस रोक कर पुलिस को सूचना दी। किशन अरोड़ा की सूचना पर रोडवेज पुलिस चौकी के कर्मचारी पहुंचे और आसपास बदमाशों को तलाशा मगर सफलता न मिल सकी। कपड़ा व्यापारी के एजेंट में सिविल लाइन थाना पुलिस को तहरीर दी है। थाना पुलिस ने तहरीर लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। इस वारदात से कपड़ा व्यापारी का एजेंट दहशत में है वही शहर के व्यापारियों में सनसनी फैल गई है।