उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

बदायूं में सरकारी आवास पर फंदे पर लटकी मिली महिला जज, मौके से पुलिस ने बरामद किया मोबाइल व अन्य दस्तावेज

बदायूं। जिला न्यायालय में सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर तैनात एक महिला न्यायिक अधिकारी का शव शनिवार की सुबह सरकारी आवास में लटका मिला। शव मिलने के बाद आसपास रहने वाले न्यायिक अधिकारियों समेत जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया। महिला जज की मौत के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने महिला न्यायिक अधिकारी का मोबाइल व वहां मिले अन्य दस्तावेज को अपने कब्जें में ले लिया है। मृतका के परिजन न आ पाने के कारण देर शाम तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई नही हो सकी थी।

सिविल जज जूनियर डिवीजन के पद पर तैनात कुमारी ज्योत्सना राय की मौत की जानकारी शनिवार की सुबह जब सामने आई जब उनकी अदालत की महिला कर्मी उनके आवास पर पहुंची। बताते हैं कि महिला कर्मी ने दरवाजा खटखटाा तब महिला जज ने कोई उत्तर न दिया तब उसने अदालत के अन्य कर्मियों को बुला लिया मगर अंदर से कोई उत्तर न मिला तब अदालत के कर्मियों ने आसपास रहने वाले अन्य न्यायिक अधिकारियों को अवगत कराया। बताते हैं कि न्यायिक अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताते हैं कि पुलिस ने न्यायिक अधिकारियों के साथ उनके आवास की पीछे की ओर से छत पर चढ़ दरवाजा तोड़ा गया तब महिला जज ज्योत्सना राय का फंदे पर लटकता सबके होश उड़ गए। बताते हैं कि महिला जज की आवास पर लाश मिलने पर सनसनी फैल गई और फिर प्रशासन के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए साथ ही बड़ी संख्या में अधिवक्ता भी मौके पर पहुंच गए।

मूल रूप से प्रदेश के जिला मऊ की रहने वाले ज्योत्सना राय की मौत की जानकारी अधिकारियों ने उनके पिता समेत अन्य परिजनों को दी जिस पर वह बदायूं को रवाना हो गए। इस बीच पुलिस ने कमरे की तलाशी ली और उनका मोबाइल तथा वहा मिले एक अन्य दस्तावेज को अपने कब्जें मंे ले लिया है। दस्तावेज सुसाइड नोट है या अन्य कोई दस्तावेज है इसका खुलासा पुलिस ने नही किया है। उनकी मौत से न्यायिक अधिकारी सदमें में हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि एक होनहार अधिकारी को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा।

आत्महत्या के पीछे निकल सकता हैं कोई गहरा राज
महिला न्यायिक अधिकारी कुमारी ज्योत्सना राय के द्वारा एकाएक आत्महत्या करना इस ओर इंगित कर रहा है कि वह किसी गहरे राज को लेकर मानसिक रूप से बुरी तरह से परेशान रही होंगी? जिसके चलते उन्हें अपनी जान देने वाला कदम उठाना पड़ा। आत्महत्या करने के कारण भी अभी स्पष्ट नही है। पुलिस ने आत्महत्या के पीछे के राज खंगालने के लिए फॉरेंसिक जांच कराई है ताकि महिला न्यायिक अधिकारी की मौत के पीछे का राज सामने आ सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!