उत्तर प्रदेशबरेली

बरेली में रिश्वत लेते धरा गया बिजली विभाग का जेई और लाइन कुली, एक अन्य कर्मी भी पकड़ा

Up Namaste

बरेली। पड़ोसी से बिजली लेकर अपने मकान में निर्माण कार्य करा रहे एक नागरिक को धमका कर रिश्वत मांगने वाले बिजली विभाग के जेई और लाइन कुली को एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार रुपया की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसके खिलाफ सुभाषनगर थाना में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

थाना सुभाषनगर क्षेत्र स्थित नवजीवन अपार्टमेंट निवासी परमजीत सिंह साउथ सिटी में अपना मकान बनबा रहे हैं, उन्होंने अपने पड़ोसी रविन्द्र सिंह की सहमति से बेल्डिंग कार्य कराने के लिए बिजली ले ली थी। बताते हैं कि जब इसकी भनक बिजली विभाग के जेई सूरजलाल गुप्ता को मिली तब वह संविदा पर तैनात लाइन कुली नरेन्द्र सिंह के साथ वहां पहुंचे और लाइन का वीडियो बना कर परमजीत को फोन किया और उन पर बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए उसे धमकाना शुरू कर दिया साथ ही कहा कि वह उसे रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भिजवा देगा। बताते हैं कि वह उनसे आकर मिले। बताते हैं कि परमजीत जब जेई से मिलने पहुंचे तब उसने बीस हजार से अधिक रुपयों की मांग की और कहा कि वह रुपया मिलने के बाद मामले को रफा दफा करा देगा। बताते हैं कि काफी मोल-तोल के बाद पांच हजार रुपया में मामला तय हो गया।

बताते हैं कि परमजीत ने इस मामले से एंटी करप्शन टीम को सूचना दी तब टीम के सदस्यों ने योजना बनाई और परमजीत को रुपया लेकर जेई सूरजलाल गुप्ता के पास भेजा। परमजीत जैसे ही जेई को रुपया देकर निकला तभी टीम ने छापा मार कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस दौरान मौजूद लाइन कुली नरेन्द्र को भी बंदी बना लिया। रिश्वत का मामला सामने आने पर विभाग ने जेई को निलंबित कर दिया है और उपकेन्द्र के एसडीओ को निलंबित करने की संस्तुति विभाग को की गई है। बताते हैं कि जेई की गिरफ्तारी के दौरान टीम को विभागीय कर्मियों के विरोध को झेलना पड़ा। इस दौरान टीम ने एक कर्मी देवेन्द्र को भी हिरासत में ले लिया है।

एसडीओ की कहने पर ली रिश्वत, जेई की कॉल रिकार्डिंग से फंसा एसडीओ
पूछताछ में जेई सूरज लाल ने बताया कि यह रकम एसडीओ रामजगत वर्मा के कहने पर उसने ली थी. रकम लेने से पहले फोन पर उसने एसडीओ से बात भी की थी. टीम ने सूरजलाल का फोन कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो एसडीओ से बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी मिली है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!